अल्मोड़ा- मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के पथ पर अग्रसर देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनायी जा रही है और जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।जिस क्रम में पुलिस टीमों द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगातार नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है।दिनांक 22 मई की रात्रि सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा आईएमपीसीएल फैक्ट्री के पास निकट मोहान चैक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी।इस दौरान सौराल की ओर आ रही एक सफेद कार को रुकने का इशारा किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चाबी लेकर भाग गया परन्तु बगल की सीट में बैठे युवक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया।वाहन संख्या UK18TA-1777 अर्टिगा को चैक किया गया,पिछली सीट व डिग्गी में रखे कट्टों के बारे में पूछा तो घरेलू सामान बता रहा था। शक होने पर कट्टों को खोलकर देखा तो गांजा निकला।तत्पश्चात अमन चौधरी के कब्जे से 9 कट्टों में 84.075 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में एफआईआर नंबर 19/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।कार को सीज किया गया।फरार अभियुक्त की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्त में होगा।अभियुक्त गांजे को पौढ़ी गढ़वाल आसों-बाखली से ला रहे थे जिसे काशीपुर ले जाकर ऊंचे दामों में बेच कर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को पांच हजार के इनाम से पुरस्कृत किया गया।अभियुक्त का नाम व पता अमन चौधरी उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व नासिर हुसैन नि० लक्ष्मीपुर पट्टी कोतवाली काशीपुर,ऊधम सिंह नगर।आपराधिक इतिहास में
एनडीपीएस के दो मामलों में कुंडा ऊधम सिंह नगर से जेल जा चुका है।मौके से फरार अभियुक्त अर्जुन उर्फ मोहित उर्फ नितिन निवासी धनौरी कोतवाली काशीपुर उधम सिंह नगर है।बरामदगी में 84.075 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत 21,01,875 रुपये है।भतरौजखान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,अपर उ नि मोहन चन्द्रा,हेड कानि श्रवण सैनी,हेड कानि प्रकाश सिंह,कानि नीरज पाल,कानि देवेन्द्र प्रताप,कानि कमल भोज शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *