देहरादून-उत्तराखंड में सौ निकायों में चुने गए जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह सात फरवरी तक आयोजित किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में शासन और जिलों के स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शहरी विकास मंत्री अग्रवाल ने बताया कि सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में निकाय चुनाव में विजय पाने वाले मेयर, पालिका अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष सहित निगम के पार्षद, सभासदों की शपथ ग्रहण की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इधर, सहायक निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से पहली बार चुने गए जनप्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। यह गढ़वाल और कुमाऊं दो भागों में होगा। नगर निगम मेयर का ट्रेनिंग प्रोग्राम देहरादून में ही आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण की तिथि फाइनल होते ही ट्रेनिंग प्रोग्राम की भी तिथि निर्धारित कर दी जाएगी। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य चुने गए जनप्रतिनिधियों को उनके दायित्वों और कर्तव्यों को पूरा कराने में मदद करना है।