अल्मोड़ा-ए.एन.एम. प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत जन-जन को उपचार,स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला ए.एन.एम. को रोजगार विषय पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश भट्ट,उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण समिति उत्तराखंड रहे तथा अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. पंत ने की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बागेश्वर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार आदित्य तिवारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अल्मोड़ा जिले के 36 और बागेश्वर जिले के 13 नवनियुक्त ए.एन.एम. को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, उन्हें अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वहन करने का आग्रह किया गया। मुख्य अतिथि ने मानव सेवा को सर्वोच्च सेवा बताते हुए सभी नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने भी अपने संबोधन में नवचयनित कर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में उनके योगदान की महत्ता पर जोर दिया। नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने भी बधाई देते हुए कहा कि इन नियुक्तियों से दूरस्थ क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों को आवश्यक चिकित्सकीय लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में माननीय रमेश बहुगुणा, धर्मेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी, कैलाश गुरूरानी, नवीन बिष्ट, ख्याली पांडे, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, दर्शन रावत तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित, डॉ. आकाश कुमार, डॉ. कमलेश जोशी, तथा ट्यूटर इंचार्ज नीलम टोड सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।