अल्मोड़ा-प्रतिष्ठित व्यवसायी हरेन्द्र वर्मा ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि बजट 2025/26 में इनकम टैक्स की सीमा को 12 लाख करना, वरिष्ठ नागरिको के लिए ब्याज दर की सीमा को 50 हजार से एक लाख करना,कुछ जीवन रक्षक दवाओं में पूर्ण रूप से आयात शुल्क में छूट से उनके दाम कम होने की संभावना आदि कुछ फैसले सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि नई नौकरियों के लिए जैसी उम्मीद थी ऐसी कोई बड़ी बात फिलहाल इस बजट में नहीं है।व्यापारियों के लिए कोई नई सुविधा नहीं दी गई है।जी एस टी को सरल करने की ही बात के अलावा इस बजट में अन्य कोई प्राविधान नहीं है जिससे व्यापारियों में थोड़ी निराशा है। उन्होंने कहा कि टैक्स में छूट के बड़े फैसले से आने वाले समय में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की संभावना है ऐसा उनका अनुमान है।टी डी एस में 2.5 लाख से बढ़कर 6 लाख तक की छूट की गई है।हमें उम्मीद थी कि सरकार गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 6.5% से घटाकर 4% तक करेगी।कुल मिलाकर बजट पिछले सालों की अपेक्षा अच्छा है जिससे आने वाले समय में कुछ ओर अच्छे बजट आने की संभावना बढ़ रही है।