अल्मोड़ा-सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता मनोज सनवाल ने आज केंद्र सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट को बेहतरीन बजट बताया। उन्होंने कहा कि जहां मध्ययवर्गीय को ध्यान में रखते हुए इस बजट में बारह लाख तक की आय को टैक्स से बाहर रखा गया है वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दवाइयां और मेडिकल उपकरणों को सस्ता करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों और युवाओं के लिए भी आज पेश किया गया बजट भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि संतुलित तरीके से सरकार ने बजट में मध्यमवर्ग,युवाओं,महिलाओं,किसानों एवं वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों का ध्यान रखा है।