अल्मोड़ा-अल्मोड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने देश के आम बजट पर बयान देते कहा कि वर्ष 2025 का आम बजट देश के मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनता के हितों के दूरगामी सोच का बेहतरीन बजट हैं। ये बजट विकसित भारत की सोच को ठोसरूप में प्रतिबद्धता को जाहिर करता हैं। आम बजट में आयकर की छूट सीमा 12 लाख करके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लाखों मध्यमवर्गीय कर्मचारियों की बहुत पुरानी माँग को मानकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश का आम बजट देश की गरीब, मध्यमवर्गीय, किसान, वरिष्ठ नागरिकों सहित व्यापारी वर्ग के लिए ऐतिहासिक एंव देश के विकास में प्रगतिशील बजट हैं। मेयर अजय वर्मा ने आम जनता के कल्याण के लिए जारी बजट को विकसित भारत की मजबूत तस्वीर बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन का आभार ज्ञापित करा।