अल्मोड़ा-भारतीय जनता पार्टी ने आज नगर निगम में नगर की समस्याओं को जानने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों व चुनाव कार्यालय में सुझाव पेटियां रखी।जिसमें पार्टी द्वारा दिए गए प्रपत्र पर आम जनता अपना सुझाव घोषणा पत्र बनाने हेतु दे सकती है तथा इस पर पत्र में क्यूआर कोड के माध्यम से भी ऑनलाइन सुझाव दिए जा सकते हैं। इन्हीं सुझाव के आधार पर पार्टी अल्मोड़ा नगर के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करेगी।मिलन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने इसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर निगम चुनाव संयोजक कैलाश गुरुरानी,महिपाल बिष्ट,महेश बिष्ट, मनोज सनवाल, लीला बोरा,आशीष गुरुरानी,भगवान रावल,दीपक पांडे,राजू मेहता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।