अल्मोड़ा-देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना/चौंकी प्रभारियों/ निरीक्षक/ उ0नि0 यातायात/प्रभारी इंटरसेप्टर को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड/रैश ड्राइविंग एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।दिनांक 14/11/2024 की सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह हे कानि सुनील कुमार,कानि ललित बिष्ट के लोधिया अल्मोड़ा पर चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान वाहन सं0- UK04-TB-3435 मोटर कैब कार को चैक किया गया,जिसका चालक पूरन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बल्टा अल्मोड़ा शराब के नशे में पाया गया।चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। वाहन के सवारियों को अन्य वाहनो से उनके गन्वत्य हेतु रवाना किया गया।इसके अतिरिक्त चैकिंग अभियान के दौरान नशे में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग, तीन सवारी, वाहन चलाने समय मोबाइल फोन का प्रयोग, मल्टीटोन प्रेशर हार्न का प्रयोग, बिना सीट बेल्ट, बिना नम्बर प्लेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, बिना रिफ्लेक्टर, नो पार्किंग, गलत दिशा में वाहन चालाना व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 19 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। जिसमें 03 वाहन चालको के विरुद्ध वाहन में क्षमता के अधिक सामग्री का ओवरलोड करने, तीन सवारी कर दोपहिया वाहन चलाने व यातायात के प्राधिकृत प्रवाह के विरुद्ध वाहन चलाने पर कोर्ट का चालान किया गया व 01 वाहन चालक के विरुद्ध वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर कोर्ट का चालान कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। साथ ही वाहन चालको को वाहनों पर मल्टीटोन प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने व यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी।