अल्मोड़ा-नगर के लोअर मालरोड के खत्याड़ी में शराब बार के विरोध में ग्रामीणों ने खोर्चा खोल दिया है।शनिवार प्रातः बार खुलने से गुस्साए लोग बेस चिकित्सालय से बीस मीटर दूर एकत्रित हुए तथा पैदल बार के आगे पहुंचे तथा गुस्साएं ग्रामीणों ने लोअर माल रोड में बार के आगे प्रदर्शन कर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल्द शराब बार बंद नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में शराब बार खोलने का वे लंबे समय से विरोध करते आ रहे है। लेकिन विरोध के बीच खत्याड़ी में शासन प्रशासन की मिलीभगत से शराब बार खोल दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस स्थान पर बार खोला गया है,यहां से महज सौ मीटर की दूरी पर स्कूल और मेडिकल कॉलेज है। जबकि यहां से कई लोगों का आवगमन होता है।लोगों ने कहा कि पूर्व में भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था लेकिन उसके बावजूद भी खत्याड़ी शराब बार खोलने की अनुमति दे दी गई।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द शराब बार को अन्यंत्र शिफ्ट नहीं किया गया या बंद नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के साथ ही राजनीतिक दलों के नेताओं और आगामी चुनाव को पूर्ण बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख आनंद सिंह कनवाल,पूर्व प्रधान हरीश कनवाल,कांग्रेसी नेता हर्ष कनवाल, धर्म निरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला,सरपंच राजेंद्र सिंह,नंदन सिंह,भूपेंद्र सिंह कनवाल,विरेंद्र सिंह, देव सिंह,हर सिंह,दीपक,गोविंद सिंह,हिमांशु कनवाल,जगत कनवाल, राहुल,कमल,हरीश,भूपाल मेहता, भूमित सिंह,अंकित,हरीश सिंह,पार्वती देवी,खष्टी कनवाल,कला देवी,पाना देवी,प्रेमा कनवाल,बसंती देवी,अनीता कनवाल,मीना देवी,ममता देवी,कमला देवी,पूजा कनवाल,बीना देवी,आशा कनवाल,शांति देवी,ललित कनवाल, दीपक जीना समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *