अल्मोड़ा-वादी दीपक वर्मा ने स्वंय के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व रिवाल्वर सर पर सटाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि बनाम तपन साह,आशु पवार व अन्य के विरुद्ध एफआईआर- 64/2024 पंजीकृत की गयी।वादी संजय खम्पा ने स्वंय के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चोटिल करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 147/323/325 भादवि बनाम आशु पवार व अन्य के विरुद्ध एफआईआर-65/2024 पंजीकृत की गयी।वादी जब्बार खान द्वारा 29.06.2024 की रात्रि में कुछ लोगों द्वारा जामा मस्जिद के पास गाली-गलौच,जान से मारने की धमकी व तोड़ फोन करने के सम्बन्ध में तहरीर की गयी।जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 427/504/506 भादवि में एफआईआर-66/2024 पंजीकृत की गयी।वादी हर्षित तिवारी ने स्वंय के साथ मारपीट,गाली-गचौल व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी।जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि में एफआईआर-67/2024 पंजीकृत की गयी।देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलों का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को मारपीट, गाली-गलौज व अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा अराजकत तत्वों की खोजबीन शुरु की गयी। वउनि सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कुछ घंटो के भीतर ही घटनाओं में संलिप्त 4 अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया व घटनाओं में संलिप्त 3 विधि के विरोध में बालकों को प्रभार में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी।घटना में प्रयुक्त 1 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण तपन साह उम्र-44 वर्ष पुत्र स्व0 गणेश लाल साह निवासी गंगोला मौहल्ला थाना अल्मोड़ा एफआईआर- 64/2024 में संलिप्त,आशु पवार उर्फ आशुतोष पवार उम्र- 39 वर्ष पुत्र रुप लाल निवासी लाला बाजार थाना अल्मोड़ा एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त,शिवम कुमार उम्र- 19 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जसपुर खुर्द, उधमसिंहनगर एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त,हिमांशु बिष्ट उम्र-21 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी चौक बाजार थाना अल्मोड़ा एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त हैं।बरामदगी में 1 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में उ0नि0 संतोष तिवारी,उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार,अपर उ0नि0 जयपाल सिंह,अपर उ0नि0 नवीन सिंह,हे0कानि0 धर्मेन्द्र कुमार,हे0कानि0 कपिलदेव राठी,कानि0 खुशाल राम शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *