पिथौरागढ़-आज युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव करन सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करन सिंह ने कहा कि आज देश भर के किसान पूरे राष्ट्र में इस बिल का विरोध कर रहे हैं।किसानों के हित में यूथ कांग्रेस सरकार से यह माँग करती है कि सरकार इस बिल को अविलम्ब वापिस ले।प्रदेश महासचिव करन सिंह ने कहा कि इस बिल में खेतहर मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं है।उन्होंने कहा कि इस बिल में कान्ट्रैक्ट फार्मिंग का प्रावधान है जिसके तहत कॉरपोरेटस अब फसलों के दाम तय करेंगे जो कि किसानों के साथ अन्याय है।उन्होंने कहा कि सरकार मंडी व्यवस्था खत्म कर रही है इससे एमएसपी व्यवस्था खत्म हो जाएगी तथा छोटे किसान इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे व किसान व्यापारियों के साथ मोल भाव नही कर पाएंगे।उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस पूरे देश में किसानों के साथ मिलकर इस बिल का पूर्ण विरोध करती है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इस किसानविरोधी बिल को वापस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक इस बिल का विरोध करेगी और जब तक पूंजीपतियों की यह सरकार इस बिल को वापिस नहीं ले लेती आंदोलन चलता रहेगा।पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव करन सिंह,यूथ विधानसभा अध्यक्ष शुभम् बिष्ट, महासचिव आनन्द धामी,पारस महर,अंशुल कुमार,नवीन ऐरी,दीपक,कार्तिक खर्कवाल सहित दर्जनों कांग्रेसजनों उपस्थित रहे।