अल्मोड़ा-आज रानीधारा सड़क पुर्नर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी भारी बारिश के बावजूद जारी रहा।धरने के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि आज विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि साई मंदिर से मैग्नेसाइट धार की तूनी तक सड़क के पुनर्निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है।किंतु कार्यदायी संस्था द्वारा इस विषय में संघर्ष समिति को किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गयी है न ही यह आश्वसत किया गया है कि बरसात से पूर्व लोगो के घरों में बारिश का पानी नही जाएगा ऐसी व्सवस्था की जाएगी।इसलिये संघर्ष समिति ने तय किया है कि धरने को और अधिक व्यापक रूप देते हुए जब तक लिंक रोड का निर्माण नही होता साथ ही कार्यदायी संस्था व जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से आश्वसत नही किया जाता कि सड़क निर्माण की ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बरसात का पानी लोगो के घरों में नही जाएगा,साथ ही मार्ग सुचारू रूप से चलने लायक नही हो जाएगा धरना जारी रहेगा।अन्य वक्ताओं अनुपमा पंत व डॉ सैयद अली हामिद ने रानीधारावासियो से अपील की है कि बरसात को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या मे धरने के समर्थन के लिए लोग आए ताकि सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाया जा सकें।साथ ही खुर्द-बुर्द हो चुके इस रास्ते मे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकें।अन्य वक्ताओं ने कहा कि अनेको बार शासन-प्रशासन को चेताने के बाद भी वो नही जागे है,बरसात को देखते हुए यदि कोई दुर्घटना इस क्षेत्र में घटती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।आज के धरने में धरने के संयोजक विनय किरौला,डॉ सैयद अली हामिद,सुजीत टम्टा,मनीष वर्मा,संजय बिष्ट,अजय पांडे,ऊषा उप्रेती,चंद्र शेखर,मीनू पंत,अर्चना पंत,नाएला अमान,नीमा पंत,गीता पंत,नरेंद्र द्रमवाल,पवन पंत,राहुल पंत,पंकज पंत,जीसी पंत,सुमित नज्जोन,कैलाश रौतेला,पंकज कुमार पंत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *