अल्मोड़ा-जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा ने लमगड़ा बाजार और क्षेत्र में बहुत दिनो से पेयजल आपूर्ति न हो पाने के कारण जिलाधिकारी विनीत तोमर से मुलाकात करी।जिसमे लमगड़ा व्यापार मंडल से आए पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को लमगड़ा बाजार में होने वाले पेयजल के भारी संकट से अवगत कराया और बताया कि विभाग द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। वर्तमान में लमगड़ा में पेयजल की आपूर्ति करने वाली भरतखली डोल लंमगड़ा योजना के स्रोत में पर्याप्त पानी उपलब्ध है लेकिन विभाग की अनदेखी एवं अनेक अवैध कनेक्शन जोड़ दिए जाने के कारण लमगड़ा बाजार में पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है लमगड़ा निवासी अपने निजी संसाधनों से पानी की व्यवस्था करने पर मजबूर हो रहे हैं।जबकि इस योजना के पानी से अन्य क्षेत्रों में खेतों की सिंचाई की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को इसमें कठोर कदम उठाने के लिए कहा गया और और इस योजना के अंतर्गत आने वाली पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन को हटाने के लिए कहा गया है जिससे लमगड़ा तक बनाई गई पेयजल योजना का लाभ लमगड़ा की जनता उठा सके।प्रतिनिधियों द्वारा यह भी कहा गया कि अगर इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं होती है तो 15 दिनों के बाद लमगड़ा क्षेत्र की जनता और क्षेत्र के व्यापारी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इसलिए सभी ने एक साथ इस समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया और एक ज्ञापन भी दिया जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने इस पर अपनी सहमति दर्ज करी है।जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा शीघ्र इसमें जांच बैठने की बात कही गई। मुलाकात करने में व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुशील साह,जिला मंत्री अतुल पांडे,जिला उपाध्यक्ष बालम सिंह कपकोटी,नव निर्वाचित लमगड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष हरीश कपकोटी,भुवन जोशी,पूर्व प्रधान पूरन पांडे,मोहन सिंह कपकोटी,मोहन सिंह, राकेश जोशी,भगवत सिंह,बबलू सतवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *