अल्मोड़ा-प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना धीरेन्द्र कुमार पाठक द्वारा श्री श्री मां आनन्दमयी राजकीय इंटर कालेज धौलछीना,प्राथमिक विद्यालय धौल छीना व पब्लिक विद्यालय धौलछीना का निरीक्षण किया गया। प्रभारी श्री पाठक द्वारा प्रार्थना सभा में ही उपस्थित दी गई और अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। छात्र उपस्थिति पंजिका व अध्यापक कार्मिक उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया गया और परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत सी सी मार्ग की भी सफाई की गई । श्री पाठक द्वारा छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि निरंतर अध्ययन जरूरी है और शिक्षा से ही सफलता के मार्ग खुलते हैं और घर में भी नियमित अध्ययन किया जाना चाहिए। श्री पाठक द्वारा मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अभिलेखों छात्र उपस्थित पंजिका अध्यापक उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय धौल छीना का भी निरीक्षण किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है और साफ सफाई स्वच्छता अभियान का विशेष ख्याल रखा गया है। विद्यालय में श्रीमती उर्मिला हयांकी प्रधानाध्यापिका श्री उमेद सिंह मनराल सहायक अध्यापक आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती मंजू मेहरा उपस्थित रहीं। पूर्व में श्री श्री मां आनन्दमयी पब्लिक विद्यालय धौलछीना में भी औचक निरीक्षण किया गया और आर टी ई के तहत प्रवेशित बच्चों के अभिलेखों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। राजकीय इंटर कालेज धौल छीना में प्रवक्ता श्री विमलेश कुमार आर्य ,नंदन सिंह भाकुनी सहायक अध्यापक एल टी श्रीमती शांति टम्टा , आनन्द राम आर्या, श्रीमती नीतू बिष्ट ममता उपाध्याय चंदन भट्ट गणेश सिंह भंडारी श्री भगवान बल्लभ कार्यालय सहायक, अतिथि प्रवक्ता नीमा जड़ौत ,खजान चन्द्र जोशी, हेमा आर्या। रेनू टम्टा मोनिका उपस्थित थे। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक ने कहा कि नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे और हर परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए खासकर परिसर के अंदर पिरूल का निस्तारण किया जाय ताकि वनाग्नि आदि से बचा जा सके।
