अल्मोड़ा-जाखन देवी सड़क मार्ग को जल्दी पूरा करने,अल्मोड़ा में पानी की पेयजल व्यवस्था को सुनिश्चित करने और ग्राम से सैनार और रौन डाल में सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा अल्मोड़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए राष्ट्र नीति संगठन ने धरने की चेतावनी दी थी।इसके बाद आज जिलाधिकारी अल्मोड़ा से राष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी की मुलाकात हुई जो करीब आधा घंटा चली जहां पर एडीएम,जिलाधिकारी समेत जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विनोद तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय नीति संगठन से कहा कि इस धरने की इजाजत हम नहीं दे सकते आचार संहिता के कारण।लेकिन एक सप्ताह के भीतर राष्ट्र नीति के सभी मांगों को स्वीकार कर लिया जाएगा।तिवारी ने कहा कि बतौर जिलाधिकारी उन्होंने यहां आश्वासन दिया कि जाखन देवी सड़क मार्ग पर नए ठेकेदार की व्यवस्था कर ली गई है।अगले तीन दिन में कार्य शुरू कर दिया जाएगा पुराना ठेकेदार भाग गया था।पीने के पानी की व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि कल से पीने का साफ पानी अल्मोड़ा को उपलब्ध करवा दिया जाएगा।ग्राम रौन और डाल तथा ग्राम से सैनार के पुल को ठीक करने के विषय में उन्होंने सर्वेक्षण की बात कही तथा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर के उन्होंने कहा कि जल्दी ही राष्ट्र नीति को बुलाकर एक बैठक की जाएगी और सुझावों पर अमल किया जाएगा।इस विषय पर राष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी ने जिलाधिकारी से स्पष्ट दो टूक शब्दों में कहा कि धरना न करने देना जिला प्रशासन की तानाशाही है और लोकतंत्र की हत्या है परंतु राष्ट्र नीति कानून का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है।वही राष्ट्र नीति संगठन ने अल्मोड़ा के जाखन देवी के स्थानीय लोगों से अपील की है कि उन्हें धरने के लिए कोई प्राइवेट स्पेस उपलब्ध कराया जाए ताकि वह धरने पर बैठ सकें क्योंकि सार्वजनिक स्थल पर धरना कानूनी रूप से नहीं दिया जा सकता।यदि जाखन देवी का कोई भी सज्जन उन्हें धरने पर स्पेस देना चाहता है तो उन्होंने अपना संपर्क सूत्र 9456502774 जारी किया और कहा कि हम धरने पर बैठने के लिए सजग हैं और हमेशा के लिए तैयार हैं।
