अल्मोड़ा-आज दिनांक 14/05/2024 को विनय किरौला के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर के विभिन्न वार्डो का प्रतिनिधि मंडल अल्मोड़ा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिला।बिंदुवार अल्मोड़ा नगर की समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी।अल्मोड़ा नगर को पानी की सीपेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बन रहे ड्रेनेज सिस्टम जिसका टेंडर 3 मई को पूरा होने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी केवल 18-20 प्रतिशत कार्य हुआ है पर उचित करवाई करते हुए निर्माण कार्य पुनः प्रारम्भ किया जाए साथ ही इस कार्य को स्थानीय ठेकेदारों से करवाया जाए व हो चुके कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगते हुए,कार्य की जांच की माग की,साथ ही बरसात से पूर्व जो नगरपालिका के बड़े नाले है के उन भागो का प्राथमिकता से निर्माण किया जो आपदा की दृष्टि से संवेदनसील है।शिविर लाइन के कारण रानीधारा में लोगो के घरों में सीपेज कर पानी घुस रहा है,जिसकी तकनीकी जांच कर इस अत्यंत गंभीर समस्या का समाधान किया जाए।अल्मोड़ा में पिछले दिनों हुई एक घंटे की बरसात ने हाल में करोड़ो की लागत से बने इंटकवेल व फ़िल्टर पंप जवाब दे गए,पिछले एक सप्ताह से अल्मोड़ा के नागरिक मटमैला पीने को मजबूर है,प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि आज तकनीक के इस आधुनिक समय मे नदी में आई सिल्ट की रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए,ताकि सिल्ट का बहाना बना कर विभाग ईतिश्री न करें।विनय किरौला ने बताया कि जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने त्वरित रूप से समाधान होने वाली समस्याओं जैसे पेयजल आपूर्ति व साफ पीने योग्य पानी की आपूर्ति करने के लिए जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को आदेश किया है,इसके अतिरिक्त शिविर लाइन के कारण टूट चुकी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के आदेश किए, साथ ही शिविर लाइन व नगरपालिका की नालों से ओवर फ्लो हो के कारण हो रही सीपेज की समस्या को दूर करने का आदेश विभाग को दिया है।
इसके अतिरिक्त बन रहे ड्रेनेज सिस्टम में उन नालों को प्राथमिकता से बनाने व उन नालों के जिनके बरसात में ओवरफ्लो होने की ज्यादा संभावना है,नाले के उस हिस्से को बरसात से पूर्व बनने का आवासन दिया है।विनय किरौला ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई इस सकारात्मक वार्ता के बाद उम्मीद है कि अल्मोडा नगर के विकराल हो चुकी इन समस्याओं का जल्द ही निदान होगा और अल्मोड़ा वासियों को पेयजल संकट सहित आपदा को लेकर भय से मुक्ति मिलेगी।ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला के अतिरिक्त सुजीत टम्टा,आनंद सिंह बिष्ट,के0पी0जोशी,आनंद सिंह गुसाईं,आनंद सिंह लटवाल,नरेंद बघरी,श्याम सुंदर रावत,राम सिंह रावत,जीवन तिवारी,हिमांशु पंत,सुमित नज्जौन,नीमा पंत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *