अल्मोड़ा-एनएसयूआई नेता गोपाल भट्ट ने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि एनएसयूआई के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का कल सोमवार को प्रथम बार उत्तराखंड दौरा हैं।वरुण चौधरी पूर्व में दिल्ली विश्व विद्यालय छात्र संघ सचिव व पूर्व राष्ट्रीय सचिव एनएसयूआई रहे हैं।लोकसभा चुनाव को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं व युवाओं को वे संबोधित करेंगे।युवा न्याय को लेकर युवाओं से वोट कांग्रेस के पक्ष में देने कीअपील करेगे।गोपाल भट्ट ने बताया कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष देहरादून में छात्र न्याय पंचायत जय जवान को लेकर छात्रों युवाओं से संवाद करेंगे।गोपाल भट्ट ने कहा कि इस अवसर पर प्रदेश भर से एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र शामिल होगे।कार्यक्रम में जिस प्रकार प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती घोटाले हुऐ हैं युवा हताश है डबल इंजल भाजपा सरकार अग्निवीर जैसी योजना लाकर युवाओं का मनोबल तोड़ा हैं उस पर चर्चा की जाएगी।कांग्रेस पार्टी पांच न्याय युवा न्याय महिला न्याय भागीदारी न्याय श्रमिक न्याय किसान न्याय को लेकर आम जन के बीच जाएगी और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगी।