अल्मोड़ा-28 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में प्रतिभाग किया।एग्जामिनर एंड ऑब्जर्वर खेल परीक्षक और निर्देशक के रूप में कमल कुमार बिष्ट राष्ट्रीय रेफरी,राष्ट्रीय पदक विजेता,ब्लैक बेल्ट,ताइक्वांडो प्रशिक्षक के अंतर्गत यह परीक्षा कलर बेल्ट टेस्ट (कलर बेल्ट प्रमोशन )लिया गया।कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि ताइक्वांडो खेल विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय एवं आत्मरक्षा के रूप में सर्वश्रेष्ठ कलाओं में से एक कला है। ताइक्वांडो खेल के नियमित अभ्यास से आप अच्छा स्वास्थ्य अपनी आत्मरक्षा के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एवं खेलों में आरक्षण अपना भविष्य निखारने के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर में पदक जीतकर सुनहरा अवसर इसके नियमित अभ्यास से अर्जित कर पाते हैं।कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एकमात्र भारत सरकार एवं ओलंपिक एसोसिएशन से संबंध एवं मान्यता प्राप्त संस्था है।उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट का आभार व्यक्त लिया।कमल कुमार बिष्ट ने बताया कि सी वी एस बिष्ट निर्देशन और मार्गदर्शन में पूरे उत्तराखंड राज्य में ताइक्वांडो खेल प्रतिदिन अपनी नई-नई ऊंचाइयों को छु रहा है और प्रतिवर्ष अनेकों मेडल अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बन चुका है।कमल कुमार बिष्ट ने उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव सीवीएस बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य और बड़े स्तर पर पदक जीतने में सक्षम होकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नई ऊंचाइयों को छूकर नहीं पहचान बनाएगा।नंदा देवी के ताइक्वांडो कोच कमल जोशी के प्रशिक्षण एवं नेतृत्व में तैयार किए गए 28 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में प्रतिभाग किया।कमल कुमार बिष्ट ने नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा ब्लैक पैंथर फिटनेस क्लब के ताइक्वांडो कोच कमल जोशी ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय रेफरी की सराहना करते हुए उनको बधाई दी और भविष्य में और बेहतर करने की आशा व्यक्त की। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच अनंत बिष्ट,हैप्पी चिल्ड्रेन लाइब्रेरी सीम के प्रबन्धक निर्देशक अतुल शाह और जया शाह,कृपाल बिष्ट,विजय पांडे,जयेश ,निधि व्यास,देवाशीष, शुभांगी,ताइक्वांडो कोच कमल जोशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *