अल्मोड़ा-आज नगर मंडल बालेश्वर शक्ति केंद्र की बैठक एनटीडी रामलीला कक्ष में आहूत हुई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी का मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को मिला।मुख्य वक्ता ने शक्ति केंद्र के पांचो बूथों के अध्यक्ष और टीम के साथ बैठक कर उनके कार्यों के विषय में उनको अवगत कराया।मुख्य वक्ता ने सभी के कार्य उनको बताएं एवं बूथों की टीम का सत्यापन कर एवं बूथों की टोलियां को मजबूत करने हेतु उनके करणीय कार्य उनके सम्मुख रखे गए।नगर अध्यक्ष भाजपा अमित साह मोनू ने सभी शक्तिकेंद्र के समस्त कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया कि आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे लोकसभा चुनाव मे हर बूथ में आज से मेहनत कर बूथ को मजबूत कर अजय टम्टा को भारी से भारी मतों से विजय बनाकर मोदी को मजबूत कर उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आवाहन किया गया और मोदी का दिया हुआ नारा अबकी बार 400 पार उस नारे के माध्यम से मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के सम्मुख ले जाया जायेगा।आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू एवं संचालन नगर महामंत्री अर्जुन बिष्ट ने किया।आज की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कैलाश गुरुरानी,नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू,महामंत्री अर्जुन बिष्ट,नगर उपाध्यक्ष सौरव वर्मा,नगर मंत्री दिशांत पवार,नगर कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, शक्ति केंद्र संयोजक दीपक कपूर, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजा खान,नरेश वर्मा,बंसीलाल कक्कड़,प्रमोद तिवारी,राजन मेहता, नेहा उप्रेती,विजय तिवारी,हरीश मेहता,गणेश टम्टा,मनीष कुमार, सौरभ बिष्ट,बिलाल खान,अभिषेक जोशी,तरुण बाराकोटी,बूथों के अध्यक्ष एवं बूथों की कमेटी उपस्थिति रही।