अल्मोड़ा-मनान अल्मोड़ा निवासी डॉ० अशोक उप्रेती और काशीपुर निवासी डॉ० नीरज कुमार शुक्ला की किताब प्रॉसपेक्टिव ऑफ इन्क्लूसिव एजुकेशन का विमोचन कुमाऊं विश्विविद्यालय नैनीताल के बुरांश सभागार में एनसीटीई सदस्य सचिव आईआरएस सुश्री केसांग यांगज़ोम शेरपा,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के संरक्षक और कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत,आईटीईपी के विशेषज्ञ प्रो० आर०सी०पटेल,परिसर डायरेक्टर प्रो० नीता बोरा शर्मा,शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष और संरक्षक प्रो० अतुल जोशी,कुलसचिव दिनेश चंद्रा द्वारा किया गया।इससे पूर्व डॉ० अशोक उप्रेती ने अपना शोध कार्य (इन्क्लूसिव एजुकेशन इन उत्तराखंड) सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के शिक्षा संकाय की संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्ष प्रो० भीमा मनराल के निर्देशन में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से संपन्न किया।इससे पूर्व उन्होंने शिक्षाशास्त्र में यूजीसी नेट और उत्तराखंड राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) उत्तीर्ण की है और विगत दस वर्षों से शिक्षक शिक्षा विभाग में कार्यरत है वर्तमान में वह डी०एस०बी०परिसर नैनीताल के एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम विभाग में बतौर सहायक प्राध्यापक (अतिथि शिक्षक) के रूप में कार्यरत हैं।अशोक उप्रेती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,गुरुजनों और परिवार के सदस्यों को दिया।डॉ० उप्रेती ने कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सेमिनारों/कार्यशालाओं/सम्मेलनों/वेबिनारों में भाग लिया है और उनके कई शोध पत्र और लेख विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं (यूजीसी केयर लिस्ट जर्नल्स) में प्रकाशित हुए हैं और ऑल इंडिया रेडियो,उत्तराखंड के डाइट शिक्षा विभाग,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों का भी हिस्सा रहते हैं और उन्होंने इग्नू और यूओयू हल्द्वानी के लिए अकादमिक परामर्शदाता के रूप में कार्य करते है।उप्रेती को शिक्षा, साहित्य एवं सामाजिक कार्य (10 बार रक्तदान कर चुके है) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु 2022 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।उप्रेती को समावेशी शिक्षा पर कार्य करने का एक लंबा अनुभव है।इस अवसर पर कुमाऊं विश्विविद्यालय के कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत,शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष और संरक्षक प्रो० अतुल जोशी,परिसर निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा,सूचना वैज्ञानिक प्रो० युगल जोशी,कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० महेंद्र राणा,शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ० भूपेश चंद्र पंत, डॉ० सरोज शर्मा,डॉ० पुष्पा अधिकारी, डॉ० जीवन उपाध्याय, विनिता विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह, शिखा रतूड़ी, वर्षा पंत, आकांक्षा शैली, तेज प्रकाश जोशी, दीपिका भट्ट, हरीश कुमार, सुमन, सभी छात्र-छात्राओं ने उन्हें बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है। डॉ० अशोक उप्रेती ने सभी का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *