अल्मोड़ा-उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद अल्मोड़ा द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा से पूर्व प्रदत्त होली अवकाश दिनांक 23-3-2024 के स्थान पर छलड़ी होली अवकाश दिनांक 26-3-2024 को प्रदान करने की मांग की गई है क्योंकि कुमाऊं रीजन में छलड़ी होने के कारण यातायात बंद रहता है ऐसी स्थिति में आवागमन संभव नहीं है।कहां गया है कि जनपद चंपावत के जिलाधिकारी द्वारा भी उक्त तिथि को अवकाश घोषित किया गया है।उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र गुसाईं,उपाध्यक्ष महेश आर्य, सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक,संयुक्त मंत्री ललित मोहन भट्ट,संगठन मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा,कोषाध्यक्ष शशि मोहन पांडेय,संप्रेक्षक गणेश भंडारी, विद्या कर्नाटक,दीप शिखा मेल कन्या, महिपाल राजपूत,बसंत पांडेय,संजय डेनियल,कमलेश बिष्ट,दीपक तिवारी, मनोज कांडपाल,ललित मोहन तिवारी, कैलाश डोलिया,हीरा बोरा,देवेन्द्र पाठक,डी के जोशी,राजू लटवाल, भगवत सिंह रावत,संजय जोशी,गणेश भट्ट,हेम बगडवाल,विवेकानंद दुर्गापाल द्वारा अवकाश संशोधन करने की मांग की गयी है।