अल्मोड़ा-आज एक निरंकारी विशाल सन्त समागम प्रशिक्षण संस्थान कर्नाटक खोला में कर्नल जसविन्दर सिंह की हजुरी में सम्पन्न हुआ।उन्होंने जानकारी दी कि गुरु ज्ञान के द्वारा ईश्वर को जाना जा सकता है।मिशन का उद्देश्य है कि मानव मात्र को ईश्वर की जानकारी देना एवं प्राणी मात्र की सेवा करना।इसमें जनपद अल्मोड़ा के साथ पिथौरागढ़,नैनीताल के भक्तो भाग लिया।मिशन ने शान्ति प्रेम एकता का सन्देश दिया।इस मिशन के द्वारा पौधारोपण कार्य रक्त दान शिविर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ साथ शिक्षा एवं जल संरक्षण के कार्यों में मिशन रहकर कार्य किए जाते हैं।इस मिशन के द्वारा नसा मुक्ति से निजात दिलाई जाती है।जब इन्सान अपनी बुराई से मुंह मोड़ लेगा तो निश्चित ही हमारे जीवन में विकाश आने से कोई रोक नहीं सकता है।उन्होंने यह बताया कि इन्सान को भगवान ने श्रेष्ठ योनि में भेजा है इस योनि में आकर ज्ञान के द्वारा ईश्वर का जाना जा सकता हूँ जिसके द्वारा इन्सान मुक्त हो सकता है।इस कार्यक्रम को पूज्य खीम सिंह रैकुनी (संयोजक अल्मोड़ा और पूज्य राम प्रकाश निरंकारी (संचालक अल्मोड़ा) पूज्य विट्टू कर्नाटक पूर्व दर्जा मंत्री एवं एवं सम्पूर्ण साध संगत अल्मोड़ा के द्वारा सम्पादित किया गया।