अल्मोड़ा-कांग्रेस के जिला महामंत्री एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि विकासखंड लमगड़ा के ग्राम रालाकोट में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है। विभागीय अधिकारियों की जनता से जुड़े इस महत्वपूर्ण विभाग में इस तरीके की लापरवाही से पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में कोई भी जनप्रतिनिधि अपने पद का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहा है। दीवान सतवाल ने बताया कि बिजली विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है।मोबाइल,टीवी,हीटर, आवश्यक मशीनों के अलावा अन्य उपकरण भी बिना बिजली के चल पाना संभव तक नहीं है।सतवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार में सस्ता गल्ला की दुकानों में मिट्टी का तेल तक बंद कर दिया गया। लोगों को इस दौरान भोजन में प्रयोग आने वाले तेल से दीए जलाकर उजाला करने को मजबूत होना पड़ रहा हैं।सतवाल ने 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है और लापरवाही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।उन्होंने कहा कि आजकल शादी विवाह का समय चल रहा है इस दौरान इतने समय तक विद्युत आपूर्ति सुचारू न होना विभाग पर कई प्रश्न चिन्ह लगाता है।
