अल्मोड़ा-अल्मोड़ा व्यापार मंडल के नगर इकाई के चुनाव को निष्पक्ष और शान्ति पूर्वक संपन्न करने के लिए जिलाध्यक्ष सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी द्वारा मुख्य चुनाव अधिकारी दीप सिंह डांगी,प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा,जिला प्रभारी हरीश सोनी,चुनाव पर्यवेक्षक मनीष जखवाल,प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी और सभी चुनाव अधिकारी आशीष वर्मा,गोविंद मटेला,अमित साह,दिनेश मठपाल,ज्योति कपूर, तारा चंद्र जोशी,मनोज जोशी,दीप जोशी,दीपक साह अतुल पांडे,चिरंजी वर्मा,कमल साह,किशन लाल,योगेंद्र महाजन,विन्नी वैष्णव,हेमंत रावत, अमित साह,कमल तिवारी,चंद्र किरण, यशवंत सिंह पवार,अनीता रावत,चंद्रा रावत,ललित कार्की,सलमान अंसारी, परितोष जोशी,कार्तिक साह,शहजाद कश्मीरी,जिया भाई,कैलाश गुरुरानी, देवेंद्र सतपाल,राकेश तिवारी,प्रताप कनवाल,अमन नज्जोन्न,संजीव गुप्ता, जिया उर रहमान,सुनील कर्नाटक, हिमांशु पेटशाली,तुषार कांत साह, नीरज पवार,हरीश मेहता,गिरीश उप्रेती, प्रेम बिष्ट,मोहन कनवाल, शोभन अधिकारी,दिवाकर शाह,अंकुर बोहरा,गिरीश मल्होत्रा,राजेश पलनी, रंजन गुप्ता,मनोज पांडे,राहुल अधिकारी, कौशिक पांडे, रोहित जोशी, तरुण जोशी, जगमोहन बिष्ट,हरीश वर्मा आदि सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया और शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया और समय समय पर सूचना और सहयोग के लिए सभी पत्रकार बंधुओ का आभार व्यक्त किया गया और सभी व्यापारी मत दाताओ का अपने मत का प्रयोग करके नई व्यापार मंडल के गठन करने के लिया सभी का आभार व्यक्त किया गया और नव निर्वाचित व्यापार मंडल को पूरे जिला परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं दी गयी।
