अल्मोड़ा-समय के साथ अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं बेहतर होती जा रही हैं।वर्तमान में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन फेको विधि के माध्यम से हो रहे हैं।पिछले तीन दिनों में अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फेको विधि से 24 मरीजों की आंखों का ऑपरेशन किया गया।मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग प्रमुख डॉक्टर दास ने बताया कि फेको विधि से अल्मोड़ा जनपद में पहली बार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फेको तकनीक के माध्यम से आंखों के सफेद मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए हैं।वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सी पी भैसोड़ा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और जनपद के लिए खुशी की बात है कि यह ऑपरेशन हो रहे हैं जिसका लाभ गरीब तबके को मिलेगा।