अल्मोड़ा-प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा लगाए गए कैंप में 80 व्यापारियों ने सदस्यता ग्रहण की। अभी तक 2360 व्यापारियों की व्यापार मंडल में सदस्यता की जा चुकी है।अब सदस्यता प्रकिया को बंद कर दिया गया है।आज तक सदस्यता अभियान में छूटे व्यापारियों ने कैंप स्थल पर पहुंचकर सदस्यता की। सदस्यता कराने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी,जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह,जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी,जिला उपाध्यक्ष शहजाद कश्मीरी,जिला मंत्री अमन नज्जोंन,जिला संरक्षक ज्योति कपूर, जिला मंत्री अतुल पांडे,व्यापारी प्रयाग जोशी,कुलदीप पांडे,त्रिलोक रौतेला, कमल किशोर,अजय वर्मा,बहादुर कनवाल,मनोज वर्मा,निखलेश साह प्रतेश पांडे,जया साह,महेंद्र बिष्ट, दीपक साह,पंकज कांडपाल,जिला मंत्री विजय भट्ट,राजेंद्र प्रसाद,कार्तिक साह आदि व्यापारी उपस्थित थे।