अल्मोड़ा-विगत वर्षो में मनाये गये सड़क सुरक्षा माह/सप्ताह की तर्ज पर सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाया जायेगा। देवेन्द्र पींचा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.01.2024 को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के शुभारम्भ के अवसर पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ नगर अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी माँल से किया गया।इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने हेतु जनपद पुलिस,परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवा कार्यक्रम स्थल रघुनाथ सिटी माँल पर उपस्थित हुए।सीओ अल्मोड़ा/ट्रैफिक श्री विमल प्रसाद ने उपस्थित पुलिस/परिवहन विभाग के कर्मचारियों व युवक/युवतियों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारम्भ के दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है।इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। सीओ अल्मोड़ा/ट्रैफिक द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाते हुए यातायात नियमों के पालन हेतु जागरुक/प्रेरित किया गया।इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु रघुनाथ सिटी माँल से शिखर तिराहा,अल्मोड़ा तक आयोजित होने वाली दोपहिया वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।रैली के दौरान पुलिस जवानों द्वारा पोस्टर/बैनर आदि के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया।सड़क सुरक्षा दोपहिया वाहन जागरुकता रैली के समापन पर सीओ अल्मोड़ा/ट्रैफिक, आरटीओ अल्मोड़ा,निरीक्षक यातायात,उ0नि0 यातायात द्वारा टैक्सी स्टैण्ड तिराहे पर उपस्थित वाहन चालकों व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट धारण करने, तीन सवारी नही बैठाने,रैश ड्राईविंग नही करने,टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने,ओवर स्पीड/ओवरी सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।इस दौरान यातायात नियमों,संकेतो/चिन्हों आदि के पम्पलेट व पोस्टर आदि भी वितरित किये गये।34 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर जागरुकता रैली में आरटीओ अल्मोड़ा गुरुदेव सिंह, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर,निरीक्षक यातायात गणेश सिंह हरड़िया,एफएसओ अल्मोड़ा महेश चन्द्र,एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा सतीश चन्द्र कापड़ी,थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री मीना आर्या,टीएसआई अयूब अली,टीएसआई सुमित पाण्डे, प्रभारी चौकी धारानौला उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार सहित अल्मोड़ा पुलिस/परिवहन विभाग अल्मोड़ा के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवक/युवतियाँ उपस्थित रहे।








