अल्मोड़ा-उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शुश्री शचि शर्मा द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाए जा रहें वृहद नशा मुक्ति अभियान के अनुक्रम में दिनांक 05/01/2024 को विधि संकाय एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015, एनडीपीएस कानून,1985 व ड्रग एंड कांस्मेटिक कानून,1940 की जानकारी दी गई।विभागाध्यक्ष एके नवीन द्वारा मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।इस शिविर में अन्य अध्यापकगण व पैरा लीगल वालिंटियर भावना तिवारी व नीमा बिनवाल उपस्थित रहीं।

