अल्मोड़ा-डॉ राजेन्द्र जोशी ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि सभी रामभक्तों द्वारा अल्मोड़ा जिले में राम मंदिर सम्पर्क अभियान के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आवाहन पर अल्मोड़ा जिले की सभी बस्तियों में राम मंदिर सम्पर्क अभियान के लिए विभिन्न स्थानों पर टोलियां का निर्माण किया गया। इसके लिए नगर में निवास करने वाले सभी राम भक्तों के परिवारों को श्रीराम जन्म भूमि से पूजित अक्षत सामग्री का वितरण करने के लिए रूपरेखा बनाई गयी।अल्मोड़ा नगर में 1 जनवरी 2024 को नंदा देवी मंदिर से प्रातः 10 बजे आयोध्याजी से आये हुए पूजित अक्षतौ का हवन के बाद कलश यात्रा कर स्वागत किया जाएगा।सभी महिला संगठनों, रामलीला कमेटी और गयात्री परिवार सहित सभी सभी हिन्दू जन मानस को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा गया।बताया गया कि आगामी 22 जनवरी 2024 सोमवार के शुभदिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनन्द का वातावरण होगा। सभी हिन्दू परिवारों से प्राण-प्रतिष्ठा के दिन घोषित समय के पहले अपने ग्राम, मोहल्ले, कालोनी में स्थित मंदिर में आस-पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन-कीर्तन करने को कहा जायेगा, टेलीविजन अथवा कोई पर्दा (L.E.D., स्क्रीन) लगाकर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाकर, शंखध्वनि, घंटानाद, आरती कर प्रसाद वितरण किया जायेगा।कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केन्द्रित रहेगा।अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन आरती पूजा तथा “श्रीराम जय राम जय जय राम” इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करने तथा हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने को कहा जायेगा। इसके अतिरिक्त प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सौधे प्रसारित किया जायेगा,अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जायेगा।प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपमालिका से सजाया जाएगा, विश्व के करोड़ों घरों में प्रभु श्री राम की घर वापसी मानते हुए दीपोत्सव मनाया जाएगा।सभी रामभक्तों से निवेदन किया जाएगा कि प्राण-प्रतिष्ठा दिन के उपरान्त प्रभु श्रीरामलला के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्या में परिवार सहित जाने के लिये कहा जायेगा।बैठक में किशन गुरुरानी, जिला प्रचारक आशुतोष,अरविंद चंद्र जोशी,अजय वर्मा,डॉ० आराधना शुक्ला,डॉ० गोपाल नयाल,प्रकाश, संजय,जगदीश,विनोद,मोहन रावल, हेमन्त,कुँवर,मनोज सिंह पवार,मनीष तिवारी,कमल बिष्ट,दीप चंद्र जोशी, कैलाश गुरुरानी,रवि रौतेला,मनीष जोशी,अमित साह (मोनू), प्रकाश लोहनी,गौरव कर्नाटक,ललित मेहता, भुवन जोशी,कैलाश जोशी,अजीत पवार व अन्य लोग उपस्थित रहे।
