अल्मोड़ा-आज दिनांक 24.12.2023 रविवार को जी आर चैरिटेबल ट्रस्ट स्याल्दे द्वारा काशी चैरिटेबल ब्लड बैंक (उत्तराखंड सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त) हेतु गंगानगर, देघाट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।उक्त रक्तदान शिविर में थाना देघाट के थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी,हेड कांस्टेबल मनोज पांडे,कांस्टेबल अमित राणा,सूरज मोहन,रविंद्र गोस्वामी,ललित मोहन पुलिस कर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।थानाध्यक्ष देघाट ने स्वैच्छिक रक्तदान कर कहा कि रक्तदान मानवता का कार्य है।इससे एक अलग खुशी की अनुभूति प्राप्त होती है,प्रत्येक नागरिक को रक्तदान के प्रति जागरुक होकर समय-समय पर स्वैच्छिक रक्दान करना चाहिए।मनुष्य को अपने जीवनकाल में रक्त की आवश्यकता कभी भी हो सकती है।अगर हमारा रक्त किसी जरुरतमंद कि जिन्दगी बचाने के काम आता है तो इससे बड़ा पुण्य का कार्य कोई नहीं हो सकता।




