अल्मोड़ा-राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाडे़छीना विकास खंड भैंसियाछाना में भोजन माताओं की पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना हरीश रौतेला द्वारा की गई।इस प्रतियोगिता में भोजन माताओं द्वारा मोटा अनाज व पहाड़ी व्यंजन भट्ट के डुबके,गहत की दाल,पालक का काफा, झिंगुरे की खीर, कद्दू की चटनी, नींबू सन्नी आदि व्यंजन ग्रुप बनाकर तैयार किए। प्रतियोगिता के निर्णायक धीरेन्द्र कुमार पाठक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी भैंसियाछाना,प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीमती प्रीति पंत,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बाडे़छीना सतीश मिश्रा रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती जानकी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाडे़छीना,द्वितीय स्थान शांति देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज बाडे़छीना तथा तृतीय स्थान खीला देवी राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चन्द्रकोट ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1500, द्वितीय पुरस्कार 1000 व तृतीय स्थान को 500 रुपया पारितोषिक दिया गया तथा अन्य को सांत्वना 100 रूपया प्रत्येक को दिया गया। प्रतियोगिता में चारू चन्द्र तिवारी,भुवन चंद्र जोशी, कुंदन सिंह ढैला, सुनीता जोशी, निहारिका बिष्ट व सी आर सी हरीश सिंह ढैला भी उपस्थित रहे।


