अल्मोड़ा-आज आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रशासन अल्मोड़ा का पुतला फूंका।आर्यन छात्र संगठन के गौरव भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार छात्र छात्राओं की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है। कहा कि विश्वविद्यालय की सड़क की ख़स्ता हालत,पार्किंग की समस्या व हॉस्टलों की ख़स्ता हालत को लेकर पुतला फूंका गया है। उन्होंने कहा कि लगातार इन मुद्दों पर आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा संघर्ष करते आया है पर अभी तक हालात वही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नही हुआ तो आर्यन छात्र संगठन उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।गौरव भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय की सड़क के ख़स्ता हाल से छात्र छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई एक्सीडेंट भी इस रोड मे हो चुके है।पूरा छात्र समुदाय पिछले कई सालों से इस सड़क के कारण परेशान है।पुतला दहन मे निवर्तमान छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी,निशान्त पांडेय,आशु रौतेला,रंजना,हिमांशी,प्रिया,राहुल,मोहन ,रोहित,पंकज,विवेक आदि लोग मौजूद रहे।