अल्मोड़ा-आज विनय किरौला के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर के स्थानीय लोगो ने अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग का 6-7 माह पूर्व मुख्यमंत्री के अल्मोडा को ड्रैनेज सिस्टम से युक्त करने के प्रोजेक्ट का बंटा धार करने के खिलाफ घेराव किया।सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने कहा कि अल्मोड़ा की अति संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को देखते हुए साथ ही जोशीमठ की आपदा से सबक लेते हुए धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा अल्मोडा के लिए ड्रैनेज सिस्टम की मांग की गईं थीं।2 सालों के अथक प्रयास के बाद अल्मोडा के लिए विभिन्न चरणों मे ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृति किया गया।जिसमे प्रथम चरण में लगभग 19 करोड़ रूपए शासन के द्वारा फरवरी 2023 में अवमुक्त कर टेंडर लगा काम प्रारंभ हुआ।कार्य प्रारंभ होने के बाद से लगातार यह देखने मे आया कि विभागीय उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही से पहले चरण का कार्य 5 प्रतिशत भी नही हो पाया है,जबकि विनय किरौला के नेतृत्व में स्थानीय लोग दर्जनों बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके है।हर बार विभाग द्वारा कोरे आश्वासन देकर इतिश्री कर दी जाती है।आज अधिशासी अभियंता के घेराव व विनय किरौला की सचिव सिचाई से टेलीफोनिक वार्ता के बाद अल्मोड़ा नगर की जनता को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।अन्यथा उक्त ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर जाएगा।साथ ही आगामी शनिवार को ठेकेदार,विभागीय अधिकारियों व अल्मोडावासियों की बैठक कर पहले फेज का कार्य पूर्ण होने को लेकर वार्ता होंगी।आज की वार्ता में विनय किरौला,के पी जोशी,लता भट्ट,जीवन मेहरा, नितिन टम्टा,पूरन सिंह डसीला,भूपेंद्र सिंह दशोनी,सुनील बिष्ट,गिरिश चंद्र,बी के उपाध्याय,ललिता उपाध्यक्ष,नीमा सनवाल,प्रशांत चौधरी,अरविंद उपाध्यक्ष,विजय प्रसाद, मोहित जोशी, महेंद्र बिष्ट,नंदी बिष्ट,जानकी गुणवंत,हरीश राम,सुरेश चंद्र,गणेश नयाल,लक्मन सिंह बोरा,धन सिंह मेर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *