अल्मोड़ा-कुमाऊं महोत्सव के निर्धारित कार्यक्रमानुसार रविवार दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को (राजकीय इंटर कॉलेज) जीआईसी, अल्मोड़ा के मैदान में अपराह्न में ऐपण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ऐपण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दस प्रति भागियों ने प्रतिभाग किया।जिसमें योगिता गुणवंत प्रथम,इशिका जोशी द्वितीय,यामिनी बोरा तृतीय,आराधना मेहरा चतुर्थ एवं बबीता लोहानी ने पंचम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में कंचन जाटव ने प्रथम,भूमिका बोरा ने द्वितीय,हर्षित तिवारी ने तृतीय, पूनम आर्या ने चतुर्थ एवं ज्योति त्रिवेदी ने पंचम स्थान प्राप्त किया।मेहंदी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में निदा अंसारी ने प्रथम,योगिता गुणवंत ने द्वितीय,बबीता लोहानी ने तृतीय,कशिश जोशी ने चतुर्थ एवं इशिका जोशी ने पंचम स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में एकांशी वर्मा ने प्रथम,आशना अख्तर ने द्वितीय,आंचल आर्या ने तृतीय,हर्षित तिवारी ने चतुर्थ एवं आरफा अहमद ने पंचम स्थान प्राप्त किया।सायंकाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें कवि डॉ० हेमचंद तिवारी, कवि मीनू जोशी, कवि पवनेश ठकुराठी ,कवी यामित पुनेठा, कवियत्री बीना चतुर्वेदी, कवियत्री नीलम नेगी ,नीरज पंत ,विपिन जोशी कोमल डॉ० दीपा गुप्ता द्वारा अपनी अपनी रचनाओं से एक से एक बढ़कर वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता विपिन जोशी कोमल द्वारा की गई एवं संचालन कवि नीरज पंत द्वारा किया गया।इस अवसर पर महोत्सव के आयोजकों द्वारा मंच पर उपस्थित कवियों का साल उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।तदुपरांत स्टार नाइट का शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश बिष्ट एवं मुख्य अतिथि मनोज पाठक, अति विशिष्ट अतिथि अजीत पवार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कृतार्थ भावना अकैडमी के नन्हें मुन्ने ने छात्राओं ने रामचंद्र कृपालु भजमन हरण भवभय दारुणाम की स्तुति में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया।गायककार नाजिम द्वारा एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीतो की प्रस्तुति देकर दर्शकों में समा बांध दिया।स्टार नाइट में अरुणाचल प्रदेश से पधारे अतिथि गायककार जैली काइ तमिन का सांस्कृतिक मंच में पहुंचने पर हजारों- हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों/श्रोताओं ने अपने प्रिय गीतकार का तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत अभिनंदन किया।स्टार जेली काइ तमिन द्वारा अपने गीत शेनु एक पल चैन न आये संजड़ा तेरे बिना,
महबूबा ओ महबूबा गुलशन में गुल खिलते हैं,हुस्न पहाड़ों का ओ साहिबा आदि अनकों गीतों को पुरुष और महिला की आवाजों में गाकर धमाल मचा दिया।वही कुमाऊनी गीत बोल हीरा बोल किछु तेरो मन में,तेरो लहंगा के भला छाजी रौ की प्रस्तुति पर दर्शक अपने-अपने स्थान पर खूब थिरके।सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजेंद्र तिवारी अध्यक्ष, संरक्षक अमरनाथ सिंह नेगी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, नंदन रावत, रवि रौतेला, विनीत बिष्ट ,अजय वर्मा, किशन लाल, मनमोहन चौधरी, डॉ० जी एस रावत, सुशील शाह, वैभव पांडे, मुराद खान, मनीष जोशी, जगदीश वर्मा, चेतन पांडे, सूरज वाणी, दीपक कुमार, पंकज भगत, शगुन त्यागी, हर्षित तिवारी, जयदीप पांडे, दिव्यांशा जोशी, गरवित तिवारी आदि- आदि सहित हजारों- हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डॉ० संतोष बिष्ट एवं गीतम शर्मा भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *