देहरादून-उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पिथौरागढ़ के जाने-माने पत्रकार और दैनिक अमर उजाला के वर्षों तक ब्यूरो प्रमुख पिथौरागढ़ रहे डॉक्टर दीपक उप्रेती के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।धीरेंद्र प्रताप ने दीपक उप्रेती को बहु आयामी व्यक्तित्व का स्वामी बताते हुए कहा कि वह कलम के बेजोड़ सिपाही थे।उन्होंने कहा कि उन्होंने पिथौरागढ़ के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।उनके द्वारा निकाली गई रिपोर्टिंग कई बार सराही गई और यही कारण है कि उनके निधन से पिथौरागढ़ के पत्रकारिता जगत में जो रिक्तता पैदा हुई है उसे पूरा करना असंभव होगा।धीरेंद्र प्रताप ने डॉक्टर दीपक उप्रेती को पिथौरागढ़ और उत्तराखंड की पत्रकारिता का एक सुनहरा अध्याय बताया और उनके परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की।
