अल्मोड़ा-आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा जो करीब 8 वर्ष से फरार चल रहा था,जिसे न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट महोदय द्वारा दिनांक 25.04.2014 को भगौडा (मफरूर) घोषित किया गया था तब से लगातार फरार चल रहा था।प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 5000 का ईनाम घोषित किया गया था।एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर उप नि० अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को दिनांक 30.12.2022 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उसके गृह जनपद झज्जर हरियाणा रवाना किया गया,पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दिनांक 31.12.2022 को उसके निवास स्थान ग्राम बामनौली थाना बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा से गिरफ्तार कर,रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट रानीखेत के समक्ष पेश किया गया,जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पूर्व में भी कई बार पुलिस टीमे अभियुक्त के जनपद झज्जर हरियाणा भेजा जा चुकी थी लेकिन अभियुक्त हर बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था।जिसे इस बार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तारी टीम में उप नि० अवनीश कुमार चौकी प्रभारी बम्बालीपोखर थाना द्वाराहाट,का० चन्द्र प्रकाश चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट,का० नन्दकिशोर भट्ट चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *