अल्मोड़ा-आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी ने शहर में बढ़ती भिखारियों की तादाद पर अंकुश लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि अल्मोड़ा जिले के अंदर बाहरी राज्यो से काफी लोग आकर भीख मांग रहे है।जिसमें ज्यादातर औरतों के साथ छोटे छोटे बच्चे है।जो लगातार भीख मांगते नजर आ रहे है।अल्मोड़ा के शिखर तिराहे, मिलन चौक,लोहा शेर,पुराने कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास ये लोग नजर आ रहे है।ऐसे लोगों की कोई अपनी पहचान नहीं है।शहर में इससे पहले कई बड़ी वारदात हो चुकी हैं।आगे आने वाले समय के लिए जिले के अंदर बड़ी वारदात का खतरा हो सकता है।क्या ऐसे लोगो का सत्यापन किया गया है?अगर सत्यापन किया गया है तो किस आधार पर किया गया है?क्योंकि कोई लेबर या मजदूर तो ये है नहीं।ना ही इनका कोई बिजनेस है।सत्यापन करने का कोई आधार भी होना चाहिए। वैसे भी भिक्षावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत भिक्षावृत्ति करने वाले को पहली बार भीख मांगते पकड़े जाने पर 2 वर्ष और दूसरी बार में पकड़े जाने पर 10 साल की सजा का प्रावधान है।इस कानून को लागू कर भिक्षावृत्ति रोकने की जिम्मेदारी पुलिस के साथ सामाजिक न्याय विभाग और बाल संरक्षण आयोग की भी है।तो आईपीसी की धारा 133 में भीख मांगने को पब्लिक न्यूसेंस मानते हुए ऐसे दंड का प्रावधान है।अल्मोड़ा जिले ही नहीं पूरे उत्तराखंड में यूपी,बिहार यहां तक की पड़ोसी देश से लोग आकर यहां व्यापार कर रहे हैं।इज्जत से कमा रहे है।अपना जीवन यापन कर रहे है।ऐसे लोगो से इनको सीख लेनी चाहिए।पूर्व में भी नैनीताल जिले के अंदर इनकी संख्या काफी बड गई थी तो वहां के जिला प्रशासन एवम् पुलिस ने उनको गाड़ी में वापस उनके मूलनिवास वापस भेजा था।आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी से भी निवेदन किया है कि ऐसे लोगो को वापस गाड़ी में बैठाकर इनके मूलनिवास वापस भेजा जाए।ज्ञापन देने वालों में मनीष मेहता,भगवत आर्य,सावन कुमार,ब्रजेश,मोनू,मोनिश, मनीष आदि लोग मौजूद रहे।