अल्मोड़ा-दिनांक 24.11.2022 को योगनिलयं योग सेंटर सचिन मैरिज हॉल में ट्रैकसूट लांच कर प्रदान करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा,भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी,दर्शन रावत,अजय वर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस दौरान योग साधकों द्वारा विभिन्न आसनों का सुंदर प्रदर्शन कर उपस्थित जनों से खूब तालियां बटोरी गयी।साथ ही डॉ प्रेम प्रकाश पांडे द्वारा मुख्य अतिथि रमेश बहुगणा को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा चयनित प्रतिभागियों को ट्रैकसूट प्रदान किया गए और शुभकामनाएं देकर योग की टीम को रवाना हेतु शुभकामनाएं दी गई।अल्मोड़ा जिले से योग खेलकूद की राज्य योग प्रतियोगिता हेतु आधिकारिक रूप से विगत माह जुलाई 2022 की जिला योग प्रतियोगिता से चयनित योग के प्रतिभागियों के नामों की घोषणा संस्था के संयोजक जसोद सिंह बिष्ट ने आधिकारिक रूप से की व बताया कि दिनांक 27 व 28 नवंबर 2022 को रुड़की के आचार्यकुलम योग पतंजलि योगपीठ के सभागार में होने जा रही राज्य योग खेल प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जिले के प्रतिभागी अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।जिसमें राज्य के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 प्रतिभागी उक्त प्रतियोगिता में अपने जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।अल्मोड़ा के चयनित प्रतिभागियों में धीरज सिंह बिनौली,राजश्री जोशी,अवनि बिष्ट,वर्षा मेहता,अन्नू कुमारी,दिशा जोशी,रिधिमा सनवाल, सुंदर सिंह बोरा,निकिता गुरुरानी,कामाक्षी सनवाल,प्रियांशु सिंह जलाल,प्रार्थना सनवाल,यशवर्धन सिंह जैरा,दिवस जोशी,हितेश बिष्ट,यथार्थ,हिमांशु परगयी,तानिया सलाल,रानीखेत से प्रियांशु,नैतिक सिंह रावत एवं चौखुटिया से मीना टीम में खिलाड़ी के रूप में चयनित हुए हैं। टीम मैनेजर के रूप में कमल कुमार बिष्ट पुरुष वर्ग एवं श्रीमती बेबी जैरा टीम मैनेजर महिला वर्ग में शामिल है। एवं कोच के रूप में कृष्णा बिष्ट एवं खजान जोशी शामिल रहेंगे।संस्था के निदेशक व सह संयोजक डॉo प्रेम प्रकाश पांडे के दिशा निर्देशन व मार्गदर्शन में जिले की टीम राज्य योग खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। श्रीमती ज्योति जोशी,देवा नंद सरस्वती,संस्था के संयोजक जसोद सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम और चयनित खिलाडियों के नामों की घोषणा कर चयनित प्रतिभागियों का विशेष योग शिविर लगाकर राज्य योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सफलता अर्जित करने की सभी से आशा व्यक्ति की है एवं सभी को शुभकामनाएं दी हैं।