अल्मोड़ा-लंबे समय से लक्ष्मेश्वर गैस गोदाम रोड के खराब होने के कारण नगर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।क्योंकि ये नगर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण लिंक मार्ग है।जहाँ से काफी संख्या में लोगों,स्कूल की गाड़ियों,स्कूली बच्चों का आवागमन होता रहता है।काफी समय से सड़क के खस्ताहाल होने से लोगो को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था और दुर्घटना होने का भी खतरा थ।लक्ष्मेस्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ओर उनके साथियों द्वारा इस समस्या से सांसद अजय टम्टा और जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।उन्होंने इसको संज्ञान में लेते हुए इसको जिला योजना की बैठक के अंतर्गत रखा और इसमे तीस लाख रूपये का बजट रखा गया। सभासद ने बताया कि विगत दिवस इस सड़क का टेंडर हो चुका है तथा जल्द ही इसका कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।जिससे नगर की जनता को इस गैस गोदाम लिंक मार्ग के ठीक होने से काफी लाभ होगा।इसके लिए लक्ष्मेस्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनु,भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,पूर्व महामंन्त्री भाजपा कृष्णा सिंह,मनोज जोशी,पूर्व फौजी नरेंद्र बिष्ट,अतुल पांडेय,अभिषेक जोशी,पीयूष पांडेय,वीरेंद्र जीना,दीवान सिंह बिष्ट,हेमंत पांडेय,सोनू बिष्ट,विक्रम साह,भावेश पांडेय,बंटी कोरंगा,चंद्रशेखर लोहनी,गौरव पांडेय,हर्षवर्धन तिवारी,अभिजीत तिवारी,मोहन कराकोटी,रमेश भोज, विनोद जोशी,राकेश भट्ट,विनय तिवारी,अनुनय पांडेय,दीप जोशी, आदि छेत्रवासियो द्वारा सांसद अजय टम्टा,जिलाधिकारी,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का आभार प्रकट किया गया।