अल्मोड़ा-अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल द्वारा ऐसे कनिष्ठ सहायक जिनको 30-6-22 तक पांच वर्ष की सेवा पूर्ण हो गई है से कनिष्ठ सहायक के पद पर स्थाईकरण हेतु पत्रजात मांगे गए हैं।कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अन्तर्गत आने वाले सभी कार्यालयों सचिव रामनगर बोर्ड,डाइट कार्यालय, मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक कार्यालय व खंड व उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय व विद्यालयों में कार्यरत कनिष्ठ सहायको से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफीसर्स एसोसिएशन कुमाऊं मण्डल नैनीताल के अध्यक्ष जगमोहन सिंह खाती,मंडल सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने अल्मोड़ा,पिथौरागढ़ नैनीताल ऊधम सिंह नगर चंपावत व बागेश्वर के जिला अध्यक्ष व सचिव से इस संबंध में आवश्यक सहयोग हेतु निर्देश जारी किए गए है।संगठन द्वारा पूर्व वार्ता में अपर शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुमाऊं मण्डल नैनीताल से अनुरोध किया गया था।स्थाईकरण हेतु पत्र जारी होने पर सभी पदाधिकारियों द्वारा विभाग का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *