अल्मोड़ा-आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव सेना के गोरखा हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।23 अक्टूबर बुधवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के चेयरमैन और सेना की 99 वीं माउंटेन ब्रिगेड के ब्रिगेडियर वरुण मल्होत्रा तथा 22 राजपूत बटालियन अल्मोड़ा के लेफ्टिनेंट कर्नल प्रणीत सिंह के आगमन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।वार्षिकोत्सव समारोह में सरस्वती वंदना सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रहीस्वागत गीत,कैटवॉक,थीम डांस,भारत के केरल,राजस्थान, उत्तराखण्ड,महाराष्ट्र तथा उत्तरपूर्वी राज्यों की जनजातीय संस्कृति को दर्शाते नृत्य और माँ का महत्व बताता इंग्लिश नाटक ‘मदर्स डे’,सैनिकों के जीवन पर आधारित नाटक व हास्य नाटिका का मंचन किया गया।इन प्रस्तुतियों के दौरान विद्यार्थियों ने कहीं दूर जब दिन ढल जाए,जै जै हो बद्रीनाथ गीतों और ऑर्केस्ट्रा के द्वारा उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों का भरपूर ध्यानाकर्षण व मनोरंजन किया। मेधावी तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।विगत सत्र में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य सुशील जोशी ने बताया कि सी. बी. एस. ई. की सत्र 2021-22 की 10वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन अध्यापकों के अनवरत दिशानिर्देशों का ही परिणाम है। विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार,रोलिंग ट्रॉफी प्रदान किए गए हैं तथा स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगा और सभी आवश्यक कदम अविलम्ब उठाये जाते रहेंगे जिससे विद्यार्थी स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें।ब्रिगेडियर मल्होत्रा ने विद्यालय की शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों तथा प्रयासों की सराहना की।साथ ही विद्यालय को उत्तरोत्तर प्रगति की ओर ले जाने के लिए प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया और अटल टिंकरिंग लैब जल्द तैयार करने की जानकारी दी ताकि विद्यार्थी विज्ञान एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ सकें।उन्होंने सुझाव दिया कि वर्तमान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व विद्यार्थियों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाना चाहिए।समारोह में लेफ्टिनेंट कर्नल साधु ,सी. ओ. एन. सी. सी. कर्नल मनोज कुमार काण्डपाल,फैमिली वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा मल्होत्रा एवं निदेशक श्रीमती किरण यादव,प्रो० शेखर जोशी की उपस्थिति गरिमामयी रही।