अल्मोड़ा-मानस पब्लिक स्कूल से तीन छात्राओं का राज्य योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।योग प्रतियोगिता दिनांक 27 व 28 नवंबर 2022 को रुड़की के आचार्यकुलम पतंजलि योगपीठ के सभागार में होगी।मानस पब्लिक स्कूल अल्मोडा की कक्षा 6 की छात्रा अवनि बिष्ट,कक्षा 6 की छात्रा अन्नू कुमारी एवं कक्षा 7 की छात्रा वर्षा मेहता राज्य योग खेल प्रतियोगिता में अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।मानस पब्लिक स्कूल की तीनों छात्राओं के चयन पर मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू बिष्ट ने यह जानकारी दी और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभागियों को उक्त प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने की आशा व्यक्त की है।प्रतिभागियों के चयन पर अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, पूर्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, योग के निर्देशक प्रेम प्रकाश पांडे,जसोद सिंह बिष्ट संयोजक,खजान जोशी,कृष्णा,कमल कुमार बिष्ट,गिरीश मल्होत्रा,सुशील शाह सहित खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।