पिथौरागढ़-आज पिथौरागढ़ कांंग्रेस ने कांंग्रेस यूथ अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पान्डे के नेतृत्व में कलक्ट्रेट परिसर में इस कोरोना काल में पिथौरागढ़ के सभी क्वारन्टीन सेन्टरों और होटलों में मरीजों को हो रही दिक्कतों के विरोध में प्रदर्शन एवम् नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार एवम् जिला प्रशासन से कोरोना के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की अपील की।इस अवसर पर यूथ कांंग्रेस अध्यक्ष ऋषेन्द्र महर ने कहा कि होटलों में मरीजों से पैसा लिया जा रहा है परन्तु टीवी,गर्म पानी,हीटर के लिए अतिरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है जो कि आम आदमी का शोषण है।पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पान्डेय ने कहा कि कोरोनाकाल में जहां मरीजों को मदद मिलनी चाहिए इसके विपरीत उनके साथ मनमानी एवम् शोषण किया जा रहा है जो कि गलत है।उन्होंने कहा कि यदि शीध्र व्यवस्थाऐं नहीं सुधरी तो कांंग्रेस व्यापक जनान्दोलन के लिए बाध्य होगी।पूर्व सभाषद भुवन जोशी ने कहा कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं।प्रशासन को जनता को जागरूक करना चाहिए और कोरोना के मरीजों के साथ मनमानी करने वालों को दण्डित करना चाहिए।प्रदर्शन में वरिष्ठ कांंग्रेसी खीमराज जोशी,हिमांशु ओझा,योगेश नगरकोटी,जावेद खान,शिवम पन्त,त्रिलोक बिष्ट,कुण्डल महर,अभिषेक बोहरा,राकेश सौन,कार्तिक खर्कवाल,लक्ष्मण कुमार,रजत विश्वकर्मा,रोहन सौन,भुवन जोशी आदि शामिल रहे।इस अवसर पर कांंग्रेसजनों ने मांग की कि होटलों में शुल्क लेने के बावजूद मरीजों को बेहतर सुविधाएं नही मिल रहीं हैं,प्रशासन संज्ञान लेकर इस पर उचित कार्यवाही करे।