हल्द्वानी-आज उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति जनपद नैनीताल की बैठक डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन बद्रीपुरा निकट स्टेडियम में आयोजित की गई।जिसमें उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति का विस्तार किया गया।सभी वक्ताओं द्वारा कहा गया है कि संगठन के मांग पत्र में वर्णित 20 बिन्दुओं जिसमें वेतनमानों को डाउनग्रेड नहीं करने,पुरानी पेंशन बहाल करने गोल्डन कार्ड विसंगति दूर करने,प्रधान सहायक व प्रशासनिक अधिकारी को एक कर प्रशासनिक अधिकारी पद नाम देने,शिथिलीकरण प्रदान करने,राजकीय वाहन चालक की वेतन विसंगति दूर करने,चतुर्थ श्रेणी को तृतीय ए सी पी 4200 प्रदान करने,सभी विभागों में पदोन्नति करने सहित 20 मामलो पर शासनादेश जारी करने की मांग की गई।आज की बैठक में कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया।जिसमें जगमोहन सिंह बिष्ट को संयोजक व आर एस ऐरी मुख्य संयोजक,धीरेन्द्र कुमार पाठक संयोजक संरक्षक,गोपाल गुणवन्त संयोजक सचिव,श्रीमती शोभा टम्टा संयोजक सचिव,डिगर सिंह पडियार संयोजक सचिव,मोहन राम आर्य, मदन वर्थवाल संयोजक मीडिया बनाए गये।इसके विभिन्न संगठनो के नैनीताल में कार्यरत प्रदेश,मंडल, जनपद के पदाधिकारियों को पदेन पदाधिकारी होंगे।आज की बैठक में धीरेन्द्र कुमार पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन,गिरिजेश कांडपाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,शशि वर्धन अधिकारी मंडल सचिव संयुक्त परिषद,नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड,दुर्गा दत्त गुणवन्त उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संगठन कुमाऊं मण्डल,संगीता जोशी उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संगठन नैनीताल, दिनेश चन्द्र जोशी जिला उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संगठन नैनीताल, चन्द्र शेखर सनवाल अध्यक्ष डिप्लोमा पशु चिकित्सा संघ,मदन सिंह वर्थवाल जिला मंत्री एन एम ओ पी एस, उत्तराखंड जनपद नैनीताल पूरन चन्द्र जोशी जिला संयोजक,एन एम ओ पी एस,श्रीमती शोभा टम्टा जिलाध्यक्ष मातृ शिशु परिवार कल्याण नैनीताल, श्रीमती पूजा आर्या जिला मंत्री मातृ शिशु परिवार कल्याण नैनीताल,मोहन राम आर्य शाखा अध्यक्ष हल्दानी राजकीय चतुर्थ वरिष्ठ कर्मचारी महासंघ उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता नाजिम सिद्दीकी प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ व संचालन जगदीश बिष्ट संयोजक नैनीताल द्वारा किया गया।बैठक के बाद जनपद नैनीताल कार्यकारिणी द्वारा विधायक सुमित ह्रदयेश को मांग पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *