अल्मोड़ा-प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एस ओ जी टीम एवम समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व मे एस ओ जी अल्मोड़ा की सूचना पर दिनांक 04/08/2022 को एस ओ जी व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान चितई मन्दिर के नीचे पेटशाल पर काली मन्दिर के पास वाहन संख्या DL-5 Cf-3356 मारुति वेगनार को रोक कर चैक किया गया तो जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे, जिनके कब्जे से 14 पेटियों में 672 पव्वे बरामद होने पर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार क कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई हैं।वाहन को सीज किया गया।एस ओ जी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि दोनो युवक अवैध शराब को शहरफाटक से कसार
की ओर बेचने के लिए ले जा रहें थे, जिनको चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम दीपक सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी जैती थाना लमगड़ा जिला अल्मोडा एवम् विजय सिंह उम्र – 28 वर्ष पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी कोटा पोस्ट चर चालीखान त0 व जिला अल्मोड़ा हैं।बरामदगी में
14 , पेटी शराब (672 पव्वे मैनडोवल No 1अवैध अंग्रेजी शराब) बरामद हुई है जिसकी कुल कीमत 1,07,520/ रु0 लगभग है।पुलिस टीम में प्रभारी चौकी एनडीडी श्री बिशन लाल,कानि0471 ना०पु० विरेन्द्र बिष्ट एसओजी,कानि0 राकेश भट्ट एस ओजी शामिल रहे।
Everything is very open with a very clear description of the challenges. It was really informative. Your site is very helpful. Many thanks for sharing!