अल्मोड़ा-सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज श्रीखेत में अभिभावकों द्वारा विज्ञान वर्ग में शिक्षकों की भारी कमी के विरोध में विद्यालय में तालाबंदी की और आक्रोश व्यक्त किया।वक्ताओं ने कहा कि विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता होने के बावजूद भी शिक्षा विभाग द्वारा इस विद्यालय में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान के प्रवक्ता शिक्षक कार्यरत नहीं है।कहा गया कि यदि शिक्षा विभाग द्वारा अति शीघ्र विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाएगी तो अभिभावक एवं क्षेत्रीय जनता मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा के कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ने कहा कि अभिभावकों को इस सम्बन्ध में एकजुट होकर अपनी न्यायोचित मांग के लिए संघर्ष को तैयार रहना होगा।श्री साह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उनके द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र दिया गया है।इसके साथ ही उनके द्वारा शिक्षा मंत्री,प्रभारी मंत्री,विधायक सोमेश्वर को भी राजकीय इण्टर कालेज श्रीखेत में विज्ञान वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निवेदन किया गया है।उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री एवं विधायक के द्वारा उन्हें शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आश्वस्त किया गया है।उन्होंने कहा कि अभिभावकों के आक्रोश के कारण विद्यालय में उन्हें तालाबंदी करने को मजबूर होना पड़ा जो उचित भी है।उन्होंने कहा कि इस दूरस्थ विद्यालय में विज्ञान वर्ग की मान्यता के बाद भी शिक्षकों का टोटा है।इसके साथ ही गणित विषय के शिक्षक का भी इस विद्यालय से अन्यत्र स्थानान्तरण कर दिया गया है।जिससे इस दूरस्थ शिक्षण केन्द्र में अध्यनरत विद्यार्थियों के सामने कठिन समस्या उत्पन्न हो गयी है।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना के लिए यहां के ग्रामीणों ने अपनी भूमि तक दी है।उसके बाद भी यहां के ये हालात हैं कि विद्यालय शिक्षक विहीन है।उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र विद्यालय में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गयी तो वे क्षेत्रीय जनता के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव,तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।विद्यालय में तालाबंदी में क्षेत्र पंचायत सदस्य साह के साथ रेनू देवी ग्राम प्रधान मुझोली,रेखा देवी ग्राम प्रधान दैना,भूपाल सिंह परिहार, प्रदीप तिवारी,गोकुल सिंह,इन्द्र सिंह,शंकर सिंह,रमेश राम,चन्दन राम,हेमन्त आर्या,प्रताप राम,हेमा देवी,भावना देवी,मंजू देवी,गीता देवी,दीपा देवी,रमेश परिहार,महेन्द्र बिष्ट, अशोक बिष्ट आदि सम्मिलित रहे।