अल्मोड़ा-आज भारतीय जनता पार्टी जनपद अल्मोड़ा की बैठक जिला सहकारी बैंक सभागार अल्मोड़ा में आयोजित हुई।बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिए गए सांगठनिक कार्यों की विस्तृत रूप रेखा बनाई गई।बैठक में विगत दिनों हुई जिला कार्यसमिति एव जिला प्रशिक्षण वर्ग में दिए गए कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रम बूथ स्तर तक सुचारू हो मंडल अध्यक्षों व जिला पदाधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई।जिले के सभी बूथों में कार्यक्रम हो इसकी विस्तृत रूप रेखा तय की गई।रूप रेखा में पन्ना प्रमुख व समिति का गठन,प्रत्येक बूथ पर 100से अधिक मतदाताओं के व्हाट्सप ग्रुप बनाना,सभी शक्तिकेंद्रो पर कार्यक्रम का क्रियान्वयन व उसकी डिजिटल रिपोटिंग करना,हर घर तिरंगा कार्यक्रम देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जिसके तहत अलग अलग कार्यक्रम किये जा रहे है। 9 अगस्त से 15 अगस्त के बीच घरों पर भारत का तिरंगा फहराने का कार्यक्रम किया जायेगा।जिला मंडल व शक्ति केंद्र भी इन कार्यक्रमों को करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के तहत बूथ के अंतर्गत आने वाले पन्ना प्रमुखों की सह भागिता होना,सभी बूथों पर कार्यक्रम को सुनने व बैठने की व्यवस्था,प्रत्येक बूथ पर मंडल या उससे उपर के पदाधिकारी रहेंगे।आगामी कार्यक्रमों के सफल सचालन हेतु प्रत्येक मंडल में समिति बनानी है।एक सयोजक,3 सह संयोजक बनाए जाने हैं।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रोतेला,पूर्व अध्यक्ष अरविन्द बिष्ट,पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल,भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल,नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत,जिला मंत्री त्रिलोक रावत,जिला मंत्री नरेंद्र प्रसाद,जिला मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र साह,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल,मंडल अध्यक्ष ललित मेहता,प्रकाश भट्ट,संजय डालाकोटी,गोपाल बिष्ट,भूपाल रावत, देवीदत्त शर्मा,हरीश कोटिया,राजेंद्र जायसवाल,देवेंद्र नयाल,विशन कनवाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लता बोरा,प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा किरन पंत,राजा खान,धर्मवीर,कैलाश गोस्वामी,गोविंद चौहान,आनन्द डंगवाल,मनोज पंत,कृपाल बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *