अल्मोड़ा-बल्ढौटी गधेरे के पुनजर्नन अभियान के तहत ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा आज प्रातः 10:30 बजे से 1 बजे तक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।गधेरे के पुनजर्नन अभियान के तहत स्थानीय प्रजाति बांज,उतीश, वितैन,फलियाट,तेजपत्ता आदि के 1250 पौंधे लगाए गए।इस कार्यक्रम में जीजीआईसी एनटीडी,मानस पब्लिक स्कूल,महर्षि विद्या मंदिर,गुरु एकेडमी,बीरशिबा स्कूलों के छात्रो के द्वारा प्रतिभाग किया गया।विद्यालयों के अतिरिक्त कई स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।लेप्रोसी सेंटर ढूंगाधारा के समस्त निवासियों द्वारा इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करना बहुत सराहनीय पहल हैlकार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो जे एस रावत द्वारा लोगों को वृक्षों एवम जल संरक्षण की महत्वता के बारे में जागरूक किया गया।इसमें विशेष अतिथि के रूप में गिरीश मल्होत्रा,रिटायर्ड असिस्टेंट कमिश्नर केंद्रीय विद्यालय ए के पांडे,गणेश दत्त भट्ट,महिला हाट संस्था के राजू कांडपाल,एस एस बी के इंस्पेक्टर यशवीर सिंह अपनी टीम सहित उपस्थित रहे।कैलाश तिवारी, दीपक लोहनी,मनोज पांडे,हिमांशु त्रिपाठी,प्रियांशु कुटौला द्वारा इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया गया।अभियान का आरम्भ बल्ढौटी गधेरा रिचार्ज जोन एन टी डी धारा से कर बल्ढौटी गधेरा इनकम टैक्स में समाप्त किया गया।ग्रीन हिल्स परिवार ने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *