अल्मोड़ा-निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि आगामी नगर निकायों हेतु निर्वाचन नामावली को तैयार किया जाना व पुनरीक्षण करने के साथ ही निर्वाचन नामावली में लिपिकीय या मुद्रण की त्रुटि ठीक करने एवं नामावली में छूटे नाम सम्मिलित किये जाने का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अन्तर्गत समस्त वार्डो में (मतदेय स्थल पर) विशेष शिविरों का आयोजन 08 मई से 15 मई 2024 तक सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने नगर के सभी नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का नाम नामावली में नहीं है अथवा लिपिकीय त्रुटी है तो उसका निस्तारण अपने अपने वार्ड के मतदेय स्थल पर उक्त तिथियों में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अल्मोड़ा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही उक्त कार्य के लिए पर्यवेक्षक भी नामित किए हैं। उन्होंने सभी नामित अधिकारी, कर्मचारी को निर्देश दिए कि उक्त कार्य के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।