कपकोटं-विगत वर्षों की भांति वर्षों से चली आ रही कपकोट की रामलीला को सुचारु रुप से कोविड नियमों के अंतर्गत चलाने हेतु रामलीला कमेटी का गठन किया गया।जिसमें 7 अक्टूबर से विधिवत रूप से तालीम की शुरुआत की जाएगी तथा रामलीला के किरदारों को तरासा जायेगा।म्यूजिक डायरेक्टर से लेकर रामलीला कमेटी से जुड़े लोग उन्हें तालीम देगे।जिसमें अभिनय करने का जरा सा भी हौसला होगा उसे तालीम देकर कलाकार बनाया जाएगा।कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष रामलीला नहीं हो पायी थी किंतु इस एक बार फिर कपकोट में तालीम की गूंज शुरू हो गई है।इस अवसर पर कपकोट के रामलीला मैदान पर एक बैठक का आयोजन किया गया और सर्वसम्मति से रामलीला कमेटी का गठन किया गया जिसमें राजेंद्र सिंह कपकोटी को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष पद हेतु भूपाल सिंह कपकोटी,खीम सिंह मेहता,आनंद बल्लभ पांडे,मोहन कपकोटी,नंदन कपकोटी,सुरेश गड़िया,गोविंद बिष्ट,गणेश उपाध्याय, गणेश कपकोटी,गंगा सिंह बसेड़ा, दयाल जोशी,सचिव महिमन कपकोटी,तारा कपकोटी,विनोद कपकोटी,व्यवस्थापक नवीन कपकोटी महिमन कपकोटी,गिरीश जोशी,दीवान सिंह मेहता,गोविंद सिंह,पूनम चंद्र पांडे सह निदेशक,आनंद बल्लभ पांडे,प्रकाश काण्डपाल,पूरन पांडे,रामचंद्र जोशी संचालक,दीवान सिंह मेहता व्यवस्थापक,कोषाध्यक्ष हेतु गजेंद्र सिंह कपकोटी,नरेंद्र सिंह कपकोटी,प्रकाश कांडपाल को चुना गया।रामलीला कमेटी ने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में शिरकत करने की अपील की है।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक युवा मौजूद रहे।